बागपत. उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इस बार की परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वालीं बागपत की तनु तोमर ने कहा कि टीचर ने कहा था कि परीक्षा में टॉप करना है। उनके सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। आज मैं बेहद खुश हूं कि उनके सपने को पूरा कर पाई।
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में बागपत की बेटी तनु तोमर ने प्रदेश की मैरिट में पहला स्थान हासिल कर बागपत का डंका बजा दिया है। श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बड़ौत की छात्रा तनु तोमर ने 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। तनु के पिता नरेंद्र तोमर एक किसान हैं। उनकी माता का नाम रूमा तोमर गृहणी हैं। तनु ने दैनिक भास्कर प्लस एप से बातचीत के दौरान सफलता का श्रेय परिवार और स्कूल के शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में अगर कुछ भी ठान लिया जाए तो कड़ी मेहनत से उसे हासिल किया जा सकता है। पेश है तनु तोमर से बातचीत के प्रमुख अंश...